मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर कर दी युवक की हत्या, शव को नहर पर फेंका
आक्रोशित लोगों के जाम लगाने के प्रयास को पुलिस ने किया विफल
भतीजे की तहरीर पर दो खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज
जनसंदेश न्यूज
जमानियां/गाजीपुर। कोतवाली क्षेत्र के इलाईचीपुर उर्फ डिगरी नहर पुलिया के पास मुख्य नहर पटरी पर बुधवार की सुबह युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने अभियुक्तो के गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव को राष्ट्रीय राजमार्ग 97 पर रखकर जाम लगाने पहुंचे, लेकिन पुलिस की सुझ बुझ से ग्रामीण जाम नहीं लगा सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
पुलिस को मिली तहरीर के अनुसार बरूईन गांव निवासी चालक नागेन्द्र यादव उर्फ सिपाही गांव के एक व्यक्ति का ट्रैक्टर लेकर मंगलवार को करीब 11 बजे मिट्टी लेकर आ रहा था। स्टेशन बाजार के पास पहुंचते ही वहां पहले से मौजूद कुछ लोग मोबाइल चोरी का आरोप लगा कर गाली गलौज करने लगे। कुछ लोगों ने सभी को समझा कर मामला शांत करा दिया और गाड़ी खड़ा करके नागेंद्र कुछ लोगों के साथ चला गया।
शाम को करीब 4 बजे गांव के ही गुड्डु गिरी व नागेन्द्र यादव उर्फ सिपाही को स्टेशन बाजार निवासी नागेन्द्र यादव व मनोहर यादव ने पुनः मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर अपने साथ ले गये तथा दोनों को मारने पीटने लगे। किसी तरह गुड्डु गिरी जान बचाकर भाग निकला जबकि सिपाही को लाठी व डण्डे से जमकर मारा गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। रात में शव को डिगरी नहर पुलिया के पास नहर पटरी पर फेंक कर फरार हो गये। सुबह लोगों ने शव को देखा तो कोहराम मच गया।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र शर्मा एवं कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह ने घटनास्थल पर पहंचकर लोगों को समझाकर शव को कब्जे में लेने की कोशिश किए। लेकिन आक्रोशित लोगों ने गिरफ्तारी की मांग करते हुये जाम लगाने के लिए शव को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 97 पर पहुंच गये, लेकिन पुलिस के सुझबुझ से जाम नहीं लगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मृतक का भतीजा कृष्णा उर्फ लालू यादव ने नागेन्द्र यादव और मनोहर यादव के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है