चंदौली: पुल के नीचे मिट्टी में धंसा दिखा युवक का धड़


मंगलवार की शाम नशे की हालत में पुल पर बैठा था युवक


पुल से नीचे गिरने से पानी में डूब कर हुई मौत




जनसंदेश न्यूज़
कमालपुर/चन्दौली। धीना थाना क्षेत्र के कमालपुर नहर की पुलिया पर नशे की हालत में बैठे युवक की पानी में गिरने से मौत हो गई। सुबह नहर की पानी में युवक का धड़ दिखाई देने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया।
सूचना के मुताबिक कोहना कमालपुर निवासी राजा राम उपाध्याय (38) को मंगलवार की शाम कोहना कमालपुर स्थित नाले की पुलिया पर रात्रि आठ बजे के करीब ग्रामीणों ने नशे की हालत में बैठा हुआ देखा। देर रात्रि तक जब युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजन काफी परेशान रहे। बुधवार की सुबह होते ही खोजबीन शुरू किया गया। इसी बीच पुलिस के करीब युवक का चप्पल देखा गया। 



जिसके आधार पर परिजनों ने पुलिया के नीचे झांक कर देखा तो राजाराम का सिर मिट्टी में गड़ा और धड़ ऊपर की ओर पडा दिखा। जिसके बाद परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गई। लोगो ने तत्काल इसकी सूचना धीना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश पानी से बाहर निकाल कर पंचनामा कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। पिता सत्यनारायण उपाध्याय ने बताया कि राजा फोर्स की नौकरी छोड़ कर घर पर ही रहता था। नशे की बुरी लत के कारण परिजन इससे परेशान रहा करते थे। 
मृतक की पत्नी सुनीता (36) का रो-रो कर बुरा हाल हुए जा रहा था। वहीं उसके दो बच्चे शिवानी (15) व शिवम (12) के सर से पिता का साया उठ गया। धीना थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पिता की तहरीर मिली है कि नशे की हालत में पानी में गिरने से मौत हो गई है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार